कुरुक्षेत्र, 16 मार्च (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आज परिवार पहचान आईडी बनाने, आर्थिक सर्वेक्षण में शिक्षकों की ड्यूटी का पूरा विरोध किया है। जिला में हर जगह विरोध किया गया है। बाबैन खंड में संदीप चैहान, देव, विक्रम आदि सभी शिक्षकों ने मिलकर विरोध किया और थानेसर में सूबे सिंह सुजान, अमर सिंह, जोगेंद्र मैहला, प्रमोद, संदीप बूरा, रमेश आदि शिक्षकों ने सब शिक्षकों को इस बारे विरोध के लिए कहा जिसके समर्थन में सभी शिक्षक, लेक्चरर ने एकजुट होकर विरोध किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि एक साल में अब स्कूल खुले हैं और अभी आप शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाकर बच्चों के हकों पर कुठाराघात कर रहे हैं। शिक्षक का कार्य शैक्षणिक कार्य है न कि हर समय अलग-अलग सर्वे करना व अन्य गैर शैक्षणिक कार्य करना। शिक्षक तालमेल कमेटी के अंतर्गत सभी शिक्षक संगठनों ने इस गैर शैक्षणिक कार्य का एकजुट विरोध किया है।
फैमिली आईडी के सर्वे में ड्यूटी से जेबीटी शिक्षकों में गुस्सा
कैथल (हप्र) : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की परिवार पहचान पत्र के आय के सर्वे में ड्यूटी लगाने, बीएलओ व अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने का विरोध किया है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान बलजीत गोपेरा व जिला महासचिव संजय मलिक ने बताया कि शिक्षक की ड्यूटी विद्यालय में पढ़ाना है, न कि गैर शैक्षणिक कार्यों की ड्यूटी करना। हरियाणा में सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की परिवार पहचान पत्र की आय के सर्वे में ड्यूटी लगाई गई है। इस समय शिक्षकों की ड्यूटी परिवार पहचान पत्र के आय के सर्वे से वापस लेने की मांग की है, यदि शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार ने ऐसा नहीं किया तो हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन प्रदेश भर शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस अवसर पर कुलदीप माजरा, बलविंद्र गोयत भारती शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेश, पिंकी, गुरमेल सैनी, धर्मपाल, कंवरभान आदि ने रोष जताया।
गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
पानीपत (निस) : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा, जिला पानीपत के बैनर तले गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने के विरोध में जिले के स्कूलों के सैकड़ों शिक्षकों ने जिला प्रधान रविंद्र कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अनिल कौशिक को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं, ज्ञापन देने से पहले सभी शिक्षक जीटी रोड माडल संस्कृति स्कूल में एकत्रित हुए और वहां से पैदल चलकर लघु सचिवालय पहुंचे। इस मौके पर जिला प्रधान रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाना गलत है, जिसका संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है।