चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। मंगलवार को जारी बयान में हुड्डा ने कहा कि दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से प्रदेशभर में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस ओलावृष्टि से सरसों और कपास समेत कई फसलें बर्बाद हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कई किसानों के पशुओं की भी मौत हुई है। इतना ही नहीं, पिछले कई फसली सीजन में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है। किसानों को उनके लंबित मुआवजे का भुगतान भी जल्द किया जाना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों पर लगातार चौतरफा मार पड़ रही है। कभी सरकारी नीतियां किसानों को हानि पहुंचा रही हैं तो कभी मौसम की मार उन्हें नुकसान पहुंचा रही है। इस सरकार में न किसानों को मुआवजा मिल रहा है, न फसलों का उचित रेट और न ही वक्त पर किसानों को अदायगी हो रही है।
उन्होंने कहा कि बहुत से किसानों की धान की पेमेंट अब तक अटकी हुई है। गन्ने के रेट में सरकार की तरफ से की गई 10 रुपये की बढ़ोतरी को किसानों के साथ मजाक बताते हुए हुड्डा ने कहा कि लागत के मुकाबले इस सरकार में फसलों के रेट न के बराबर बढ़े हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान गन्ने के रेट को 117 रुपये से 310 रुपये तक पहुंचाया गया था। किसान संगठनों का कहना है कि लागत को ध्यान में रखते हुए गन्ने का रेट कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए।