कुरुक्षेत्र, 19 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणवी संस्कृति, कला और कलाकार हमेशा से ही बॉलीवुड का ध्यान अपनी ओर खींचते आए हैं। यही वजह है कि अब पंजाबी और हिंदी फिल्मों में भी हरियाणवी भाषा और हरियाणवी कलाकार बड़ी संख्या में नजर आने लगे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार को भी चाहिए कि वे हरियाणा के फिल्म मेकर्स और हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहन दें। यह कहना है प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा का। वह कुरुक्षेत्र में फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने आई थी। यशबाबू एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘टू वेज’ में गुरलीन चोपड़ा अहम किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई, कुरुक्षेत्र व अन्य कई शहरों में की गई है। फिल्म में डी रंधावा, गुरलीन चोपड़ा, मिलिंद गुनाजी, पंकज बेरी, विजय पाटकर, सुधा चंद्रन, दिव्यांशी डे, नेहा वर्मा, गुलशन पाण्डेय, अर्चना गोल्डस्मिथ, थिया डिसूजा अभिनय कर रहे हैं। शनिवार को गुरलीन चोपड़ा व फिल्म के निर्माता राजिंदर वर्मा ने बताया कि फिल्म गंभीर मुद्दे पर आधारित है।