सज्जन सैनी/निस
नारनौंद , 10 अप्रैल
किसान और मजदूर के साथ हमारा चोली व दामन का रिश्ता है। हमने आज किसानों का नमक नहीं हलवा खाया है और नमक पर चीनी भारी होती है। आप की लड़ाई चंडीगढ़ व दिल्ली में भी लड़नी पड़े तो इसके लिए मैं तैयार हूं। यह बात राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खेड़ी चोपटा धरने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है और किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए इस गर्मी के मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठे हुए हैं। यह प्रदेश किसानों की भूमि है और चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि भी है। किसानों ने हमेशा आंदोलन कुर्बानी देकर जीते हैं। हम सामने वालों को राम-राम तो कर सकते हैं, लेकिन झुक नहीं सकते। हमारा हक लेना जानते हैं और यह हमने दिल्ली में करके भी दिखाया है। सरकार को किसानों ने पीछे हटा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकाने का काम किया है। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय लोक दल के विधायक अजय कुमार, प्रसन्न चौधरी, अशरफ अली, राजपाल बलियाल, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, कांग्रेसी नेता जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक राम भगत मौजूद थे।
भिवानी (हप्र) : राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को गांव मुंढ़ाल में किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर टीकरी बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जोगेंद्र तालु ने कहा कि अपने हकों को लेकर धरनारत किसानों की आवाज को अनसुना कर सरकार बता रही है कि वह कितनी किसान हितैषी है।