हिसार, 3 नवंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक हिसार जिन्दल पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रितु नहला ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों व आरोही स्कूलों में लगे हरियाणा के सभी कर्मचारी अपनी सदस्यता के साथ हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन में शामिल होंगे ।
बैठक का संचालन करते हुए राज्य महासचिव दलेल राणा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगे कुक, सफाई कर्मचारी, चौकीदार व अन्य कच्चे कर्मचारियों की मांगों पर हरियाणा सरकार ध्यान दें और उनकी मांगों का समाधान करें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए, साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, दोहरी ड्यूटी न ली जाए, ईएसआई के तहत इलाज की सुविधा दी जाए।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी मांगों के समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों को चिट्ठी लिखी जाएगी। यदि इसके बाद भी मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है।
सर्व कर्मचारी संघ सरकार से मांग करता है कि कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए और जो कर्मचारी 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उनको बिना शर्त पक्का किया जाए, समय पर वेतन दिया जाए सहित अन्य मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
बैठक में राज्य कमेटी से छाजू राम कैथल, रमेश मोड़ी, रमेश रोहतक, संदीप कुमार, विजय कुमार व कर्मवीर रांगी आदि भी मौजूद रहे।