भिवानी, 19 जुलाई (हप्र)
बिजली टावरों की एवज में मुआवजा देने की मांग को लेकर गांव निमड़ीवाली व आस-पास के गांवों के किसानों का निमड़ीवाली में पिछले 397 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर भारी संख्या में महिला किसानों पूर्व सरपंच स्नेहलता की अध्यक्षता में अपना समर्थन दिया।
धरने पर उपस्थित किसानों व महिलाओं को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच स्नेहलता ने कहा कि जब तक किसानों को सरकार के साथ हुए समझोते के अनुसार मुआवजा प्रदान नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा और किसी भी बिजली टॉवर पर कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब धरने पर किसानों के साथ-साथ महिलाएं पर कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। वे अपने अधिकारों को पाने के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि किसान खेती पर ही निर्भर है अगर बिना उसकी मांग के अनुसार जबरदस्ती उनके खेतों में बिजली के टावर खड़े किए तो उनकी रोजी ही छिन जाएगी, जिससे उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा।