चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना हरियाणा के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार शीघ्र व्यापक कदम उठाए और इस महामारी से प्रदेश के गांवों को बचाए। उन्होंने कहा कि गांवों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के इंतजाम किए जाएं।
वे बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सोनीपत, यमुनानगर, पलवल और अंबाला जिलाे की कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी के पदाधिकारियों से बात कर रही थीं। उन्होंने सभी जिलों की मौजूदा स्थिति के बारे में कमेटी के सदस्यों से बातचीत की और कमेटियों द्वारा इस महामारी में कोरोना पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हरियाणा में लॉकडाउन और धारा-144 लागू है। भाजपा नेता मरीजों की मदद के धरने पर बैठ रहे हैं। धरनों के दौरान भाजपा नेता कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड, वेंटिलेटर के लिए आवाज उठाते। उन्हांेने कहा कि महामारी की रोकथाम में वैक्सीन बड़ा हथियार है, लेकिन प्रदेश में वैक्सीन की कमी है। टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। यह सरकार की नाकामी है। सैलजा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर व ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है। दवाइयां भी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं।