हिसार, 12 दिसंबर (निस)
अतिथि अध्यापकों ने नियमित करने व भाजपा सरकार द्वारा किया गया वादा निभाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के विधायकों, मंत्रियों को खून से लिखे ज्ञापन सौंपे। अतिथि अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई व बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग को ज्ञापन सौंपे।
अतिथि अध्यापक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर सिंह ने बताया कि अतिथि अध्यापकों ने नियमित करने व भाजपा नेताओं द्वारा 2014 और उसके बाद भी बार-बार किए गए वादे निभाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार वादे पर वादा कर मुकर रही है। चुनावी वादे वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 2014 में नियमित करने का चुनावी वादा किया तथा 2018 में करनाल आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने समान काम-समान वेतन देने की घोषणा की जोकि अभी तक पूरी नहीं की गई है। इससे अध्यापकों में रोष बना हुआ है।
19 को घेरेंगे शिक्षा मंत्री आवास
अध्यापकों ने कहा कि 11 व 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी 90 विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम महिला अतिथि अध्यापिकाओं ने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा है। जिला प्रधान ने बताया कि सरकार ने अपने वादे को जल्द पूरा नहीं किया तो 19 दिसंबर को यमुनानगर में शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव कर पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर लीलाधर सोनी, मास्टर राजेन्द्र, सुनीता, अनीता, ज्योत्सना, ललित शर्मा, मेवासिंह पिलानिया, राजेश शर्मा व सुरेश सहरावत सहित अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।