सोनीपत, 10 जनवरी (हप्र)
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार अभिमान त्याग कर, तुरंत किसानों की मांगों को स्वीकार करे और उकसाने वाली भाषा का इस्तेमाल न करे। सरकार में बैठे लोगों को याद रखना चाहिए कि जिस कुर्सी पर वो बैठे हैं, उसे प्रजातंत्र में जनता ही सौंपती है। प्रजातंत्र में जनभावना का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कुर्सी के अभिमान में चूर न हो। दीपेन्द्र खरखौदा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोगों के रवैये ने आज जनता को परेशान कर दिया है, ये कोई अच्छी बात नहीं है। सरकार जितना जल्दी किसानों की मांग मान ले उतना अच्छा है, जिद पर अड़ कर प्रदेश को अराज़कता की तरफ न धकेले।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से अनुशासन के साथ चलाएं, जैसा पिछले डेढ़ महीने से चला रहे हैं। प्रजातंत्र में शांति व अनुशासन से बड़ा कोई हथियार नहीं होता। उन्होंने बरोना रोड स्थित बाबा भोले दास अखाड़े का उद्घाटन किया।