हिसार, 31 मार्च (हप्र)
कांग्रेस केंद्रीय कार्य समिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द 2020 में प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का मुआवजा राशि किसानों को दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को आज अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल कटाई के बाद किसानों को खेतों में हल चलाकर बुआई करनी होती है, परंतु डीजल के बढ़ते बेतहाशा दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वे आदमपुर हलके के गांवाें में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में किसानों से बातचीत कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि खाद, दवाई, डीजल के बढ़ते दाम से खेती पर लागत बढ़ती जा रही है।