गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
केंद्र सरकार द्वारा कृषि के तीनों कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पार्टी वर्करों के साथ राजीव चौक के करीब जारी धरना स्थल पर पहुंचे और मौजूद लोगों को लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा कि किसानों के तप, संघर्ष और बलिदान के दम पर यह एेतिहासिक जीत मिली है और सरकार को अपने अड़ियल रवैये से पीछे हटना पड़ा। कैप्टन अजय ने कहा कि यह सही नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रतिनिधि किसानों को कानूनों के बारे में समझा नहीं पाए, दरअसल खुद प्रधानमंत्री और उनकी सरकार किसानों की ताकत को समझ नहीं पाई। यदि प्रधानमंत्री अपनी हठ छोड़कर पहले किसानों की बात मान लेते तो इतने किसान ‘शहीद’ नहीं होते। उन्होंने किसानों पर दर्ज केस बगैर शर्त वापस लेने की मांग की। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि सरकार को न्यूतम समर्थन मूल्य पर भी कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की घोषणा से साफ है कि किसान सही हैं और तीनों कानून वास्तव में काले ही थे। वहीं कांग्रेस ने मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल मार्च भी निकाला। इस दौरान राजेश यादव बादशाहपुर, इंद्र सिंह सैनी, राहुल यादव, हरपाल सिंह तंवर, जगमोहन यादव, प्रवीण यादव, निर्मल यादव व अशोक भास्कर समेत काफी लोग मौजूद रहे।