अम्बाला शहर, 8 जुलाई (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की है कि सरकार राष्ट्रहित में अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले क्योंकि ये योजना न तो फौज के हित में है न ही देश के हित में है और न ही देश के नौजवानों के हित में है।
वे आज सायं अग्निपथ योजना के विरोध में फौज बचाओ देश बचाओ मुहिम के तहत हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा शहर पंचायत भवन में आयोजित विशाल मशाल यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। दीपेंद्र ने कहा कि वो पहले किसानों के हक के लिये लड़े अब जवानों के हक के लिये लड़ेंगे।
जब तक सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती वो पूरी मजबूती से देश की फौज और देश के जवानों के हितों के साथ खड़े हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को चेताया कि वो युवाओं के भविष्य को चौपट और देश की सेना को कमजोर करने वाला कदम न उठाये।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सेना में देश की 2 प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा से 10 प्रतिशत सैनिक देश सेवा के लिये जाते हैं लेकिन अग्निपथ योजना यहां के नौजवानों के लिए बड़े झटके की तरह है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीश्रीनिवास, हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, वरुण मुलाना, अमीषा चावला, मुकेश सिरसवाल, रोहित शर्मा, सिमरजीत सिंह तेजा, गौरव ढींगरा, धूम सिंह नंगोली, कुलदीप गुल्लू, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।