सिरसा/चंडीगढ़, 1 सितंबर (निस/ट्रिन्यू)
बरसात से फसलें नष्ट होने की वजह से किसानों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाए। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इनेलो पदाधिकारी जिले में बरसात से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे के लिए डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि किस-किस गांव में कितनी फसलें बरसात के कारण नष्ट हुई हैं। अभय ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि पर तीन अध्यादेश लाकर बड़े-बड़े व्यापारियों को किसानों को लूटने का मौका दे दिया। आज देश की जीडीपी माइनस में आ गई है और सिर्फ कृषि क्षेत्र को छोड़ कर बाकी हर क्षेत्र का योगदान माइनस में रहा है।
वहीं चंडीगढ़ से जारी बयान में इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि खरीफ फसल के लिए किसानों को लगभग दो लाख मीट्रिक टन यूरिया कम मिला है। इससे किसानों की फसल उत्पाद पर गहरा असर पड़ेगा। कोरोना संक्रमण की आड़ में किसानों के साथ धोखा हो रहा है। पहले उनकी फसलों का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया और अब उन्हें पर्याप्त यूरिया नहीं मिला। उन्होंने कहा कि रबी फसल की बुआई का समय आ रहा है। किसानों को फिर से यूरिया की किल्लत न हो, इसके लिए सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि यूरिया की कमी नहीं आने पाए।