पानीपत, 8 नवंबर (वाप्र)
हरियाणा के शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को जिले के निजामपुर, चंदौली सहित पांच गांव में धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि सरकारी स्कूलों की कायाकल्प की जाएगी। शिक्षा के सत्र को सुधारने के लिए मूल भूत सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन सरकारी स्कूलों में अध्यापक अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में हाईटेक सुविधा उपलब्ध होगी। गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार किया जाएगा। इसको लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। जिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूलों को इस कदर हाईटेक किया जाएगा कि यदि पेरेंट्स भी साक्षरता को अपनाना चाहे तो वो निसंकोच इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को जिम्मेदारी व ईमानदारी पूर्ण कार्य करना होगा। समय-समय पर इसका फीडबैक भी लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नये सत्र के आरम्भ के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन दिखाई देने शुरू हो जाएंगे। जिन स्कूलों में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है,कमरों का अभाव है उनमें वो सब सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी जिनकी जरूरत महसूस की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन कार्य पर भी संज्ञान लिया जाएगा। जो कार्य पिछले दिनों सीएम अनाउंसमेंट के तहत स्वीकृत किए गए थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पैसे का अभाव नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र को हाईटेक बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसमें उन्होंने ग्रामीण से सहयोग की अपील भी की। उन्होंने निजामपुर में सरकारी स्कूल के अंदर 6 नए कमरे बनाने का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में वेल क्वालिफाइड टीचर हैं उन्हें इमानदारी से मेहनत करनी चाहिए व अच्छे परिणाम देने चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन सुविधा के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया व ऑनलाइन शिक्षा के क्या फायदे हैं इस पर भी प्रकाश डाला।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठने के लिए उन राज्यों का दौरा भी अध्यापकों द्वारा भ्रमण करवाया जाएगा जहां पर शिक्षा की स्थिति बेहतर है।
आर्य कॉलेज में शिक्षा मंत्री सम्मान समारोह
पानीपत (वाप्र): शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज में आर्य कॉलेज परिवार को ओर से नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्री ने इसी कालेज से शिक्षा ग्रहण की है। सम्मान समारोह में आर्य कॉलेज प्रबंधक समित के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, उप प्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला, अरूण आर्य व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शिक्षा मंत्री का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया। सम्मान समारोह की शुरूआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए स्वागत गीत के साथ हुई। प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत व लगन के साथ निभाएंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं इस कॉलेज प्रांगण में शिक्षा मंत्री के रूप में नहीं आया हूं बल्कि एक छात्र के रूप में ही अपने कॉलेज में आया हूं।