यमुनानगर, 11 मई (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है जो मनुष्य के जीवन को बचा सकता है। रक्त केवल मनुष्य से ही उपलब्ध हो सकता है इस रक्तदान के पुण्य कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद की जरूरत को पूरा किया जा सके। प्रदेश में रेडक्रास सोसाइटी समाज की बेहतरी के लिए अनेक कार्य कर रही है, एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं को प्रेरणा लेकर जनहित के कार्य में आगे आना चाहिए।
राज्यपाल बुधवार को जिला रेडक्रास सोसाइटी के कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने रक्तदान शिविर की शुरुआत की और रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसाइटी की यूनिट के माध्यम से महामहिम ने 40 महिलाओं व पुरुषों को हाईजीन किट वितरित की तथा 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर सिविल अस्पताल यमुनानगर को सुपुर्द किए।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की और कहा कि प्रदेश में रैडक्रास सोसाइटी जरूरतमंद की सहायता के लिए अनेक भलाई के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति की हर संभव सहायता करनी चाहिए। राज्यपाल ने मीडिया कर्मियों के नशा संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि नशा एक बहुत बुरी सामाजिक बुराई है। नशा मुक्ति के लिए सरकार कानून बनाएगी और इसके तहत नशे का निवारण किया जाएगा।
प्रदेश को नशा मुक्त बनाना सरकार का सपना है, जिसको लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने राज्यपाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर समाज कल्याण बोर्ड हरियाणा की चेयरमैन रोजी मलिक आनंद, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार, रेडक्रास सोसाइटी के प्रदेश सचिव डा. मुकेश अग्रवाल, रेडक्रास सोसाइटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता तथा जिला रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
मेयर ने खुद गाड़ी चलाकर कलेसर वन क्षेत्र में घुमाया
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को जिले में पहुंचे। यहां पहुंचने पर मेयर मदन चौहान, डीसी पार्थ गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। मेयर मदन चौहान ने बाल कुंज छछरौली का राज्यपाल दत्तात्रेय के साथ दौरा किया और वहां के बच्चों को मिठाइयां वितरित की। बाल कुंज का दौरा करने के बाद राज्यपाल हथनीकुंड बैराज पहुंचे। यहां से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपनी गाड़ी छोड़ मेयर मदन चौहान की गाड़ी में अगली सीट पर सवार हो गए। पीछे वाली सीट पर डीसी पार्थ गुप्ता व एडीसी एवं निगम आयुक्त आयुष सिन्हा बैठे। इस दौरान मेयर मदन चौहान ने खुद गाड़ी चलाकर राज्यपाल को हथनीकुंड बैराज व कलेसर वन क्षेत्र में घुमाया। उन्होंने कलेसर वन क्षेत्र के साथ-साथ उन्होंने कलेसर नेशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी व अन्य स्थानों का भ्रमण किया। मेयर चौहान ने उन्हें बताया कि कलेसर जंगल 11570 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। वन क्षेत्र में सील, खैर, शीशम, तून, सेन और आमला आदि के पेड़ लगे हुए है। जंगल में हाथी, तेंदुए, हिरण, बारहसिंगा, जंगली बिलाव, लंगूर समेत अन्य कई तरह के जंगली जानवर मौजूद हैं। कलेसर वन क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद राज्यपाल ने आदिबद्री मंदिर के लिए रवाना हो गए।
अभिभावक बनकर की अनाथ, असहाय बच्चों से बातचीत
छछरौली (निस) : बालकुंज में पहली बार पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एक अभिभावक बनकर हमदर्दी के वातावरण में अनाथ, असहाय बच्चों से बातचीत की। बच्चों के छात्रावास के एक कमरे में निरीक्षण करते हुए वह एक पलंग पर बैठ गये व उपायुक्त पार्थ गुप्ता को भी बिठा लिया। फिर बड़ी फुरसत से छोटे छोटे बच्चों से अनौपचारिक बातें करने लगे। गौरतलब है कि छछरौली बालकुंज में हरियाणा बाल कल्याण परिषद के सौजन्य से 200 बच्चों के आवास व शिक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। 18 वर्ष की आयु के लड़के व लड़कियों इस संस्थान में रह सकते हैं। राज्यपाल बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं और बालकुंज के परिवेश से काफी प्रसन्न नजर आए और विशेष रूप से साफ-सफाई और बालकुंज स्टाफ की कार्यशैली की प्रशंसा की। राज्यपाल ने स्वैच्छिक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर परिशा शर्मा उपाध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़, पार्थ गुप्ता उपायुक्त यमुनानगर, बलजीत कौर जिला कार्यक्रम अधिकारी यमुनानगर, मदन चौहान मेयर यमुनानगर, सरोज बाला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी, प्रीति जोहर चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति यमुनानगर, अलका गर्ग व पवन बटार सदस्य बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित रहे।