चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में ‘महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना’ के तहत जिन बस्तियों में आवंटित प्लॉटों पर 10 प्रतिशत या उससे अधिक परिवारों द्वारा अपने मकान बनाए गए हैं, उनमें पक्की गलियां, बिजली व पानी की पाइप लाइन की सुविधाएं दी गई हैं। शेष बस्तियों में पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में यह जानकारी दी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना’ के तहत ग्राम पंचायत द्वारा जिन गांवों में उपयुक्त शामलात भूमि उपलब्ध थी, वहां अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए गए थे। जिन बस्तियों में आवंटित प्लॉटों पर 10 प्रतिशत या उससे अधिक परिवारों द्वारा अपने मकान बनाए गए हैं उनमें पक्की गलियां, बिजली व पानी की पाइप लाइन की सुविधाएं दी गई हैं। जिन पंचायतों की भूमि का उपयोग प्लॉटों के आवंटन के लिए किया गया है, उन्हें 10 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से दिया जाता है।