यमुनानगर, 13 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि सब कुछ इसी तरह ठीक ठाक चलता रहा तभी पहली से तीसरी तक के स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने माना कि अभी तक बहुत बड़ी संख्या में टीचरों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्होंने कहा कि सभी टीचरों को वैक्सीन लग जाए, ऐसा सरकार का प्रयास है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा नहीं आया कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों की सैलरी रोकी जाएगी। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकारी कर्मचारी व टीचर पढ़े-लिखे वर्ग में शामिल हैं। उन्हें पता है कि वैक्सीन लगवाना सभी के लिए लाभदायक है, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई वह वैक्सीन लगवा लें।