चंडीगढ़, 31 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की पोर्टलबाजी अब आमजन पर भारी पड़नी शुरू हो गई है। नगर निकाय विभाग के पोर्टल से 65 हजार नक्शों का रिकॉर्ड गायब होना इस बात का प्रमाण है कि पोर्टल पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है। नक्शों का रिकॉर्ड गायब होने से अधिकारी, इंजीनियर के साथ ही आम लोग भी परेशान हैं। सरकार मुसीबत बन चुके इन पोर्टल को सिर्फ कमीशनखोरी के चक्कर में बढ़ावा देने में जुटी है।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि नगर निकाय विभाग में नक्शे पास करने का सिस्टम गठबंधन सरकार ने ऑनलाइन किया था। प्लॉट मालिक पोर्टल पर नक्शे अपलोड करते थे और उनकी संभाल निजी डेवलपर द्वारा की जाती थी। जिन लोगों के नक्शे पास हो चुके या फिर जिन्होंने पास कराने के लिए अप्लाई किया हुआ है, वह रिकॉर्ड पोर्टल से गायब हो गया है। ऐसे में इस संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि कहीं पोर्टल हो हैक न कर लिया गया हो।