अम्बाला शहर, 6 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के परिवहन व महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं व भाजपा पार्षदों के साथ पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने विपक्ष पर भी तंज कसे। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1952 में जनसंघ के रूप में बीजेपी की स्थापना मूलरूप से हुई थी। 6 अप्रैल 1980 को जनता पार्टी से अलग होकर जनसंघ से संबंधित नेताओं ने भाजपा की स्थापना की और आज यह पार्टी 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता के लिए तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्ज़ी ने कुर्बानी दी थी और आज पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वायदे एक एक करके पूरा कर रही है। असीम गोयल ने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव में एनडीए के नाते हम सीटें 400 पार जरूर करेंगे और भाजपा 370 तक का आंकड़ा जरूर छुएगी।