होडल,9 नवंबर (निस )
होडल शहर में आज गोपाष्टमी पर्व पर होडल की गौशालाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। होडल चौबीसी की हसनपुर रोड पर स्थित गौशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरेश नागल, नरेन्द्र जटवानी, विकास गोयल, प्रेम कालड़ा, प्रभात फेरी प्रधान वीणा अग्रवाल, पं कूलभूषण शास्त्री,रूपा ठुकराल,राधेश्याम कालड़ा सहित सैकडों की संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
इस गौशाला में होडल की तीनों प्रभात फेरियों के गायकों द्वारा यहां पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिन पर उपस्थित नर नारियों के द्वारा जमकर नृत्य किया गया । गौशाला में नागरिकों के द्वारा गायों का पूजन करने के बाद उनको हरा चारा भी खिलाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं में कहा कि आज गोपाष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। आज के दिन ब्रज क्षेत्र में गायों का विशेष रूप से पूजन किया जाता है।
इसी को लेकर के ही आज होडल जो कि ब्रिज क्षेत्र में पड़ता है व यहां की गौशालाओं में भी गायों के पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गौशाला में दान करके उनकी सेवा की।
होडल सरकारी अस्पताल में स्थित गौशाला में भी गायों का पूजन करने के बाद उनको हरा चारा खिलाया गया। अन्य कई स्थान पर भी गायों का पूजन करने के बाद उनको हरा चारा खिलाया गया। ऐसा माना जाता है कि आज गोपाष्टमी पर्व पर गायों का पूजन करना व उनको हरा चारा खिलाने का विशेष महत्व है। गायों का पूजन करने से नागरिकों को इसका भारी लाभ मिलता है ।