अम्बाला शहर, 20 जून (हप्र)
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन-चढूनी ने आज जीटी रोड पर स्थित शंभू टोल प्लाजा और हिसार रोड पर स्थित सैनी माजरा टोल प्लाजा को दोपहर में 3 घंटे के लिए टोल फ्री करवाने का काम किया।
दोनों स्थानों पर किसानों ने प्रदर्शन धरना करके टोल फ्री को अंजाम दिया। यह दोपहर 12 से 3 बजे तक चला जिससे असंख्य वाहन बिना टोल अदा किए निकले।
भाकियू के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था। शंभू टोल पर आंदोलन का नेतृत्व भाकियू चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह ने जबकि सैनी माजरा टाेल पर कुरुक्षेत्र के भाकियू प्रधान कृष्ण कलाल माजरा ने किया।
किसान नेताओं ने बताया कि वे प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर वे टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए हैं। इस आंदोलन को भी किसान आंदोलन की तर्ज पर संयोजित तरीके से चलाया जाएगा।
दोनों टोल पर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। किसान नेताओं का कहना है कि जरूरत पड़ी तो हम टोल प्लाजा को परमानेंट ही बंद करवायेंगे।
प्रदर्शन विपक्षी दलों की बौखलाहट : गुर्जर
अम्बाला (निस) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव बिट्टू गुर्जर ने कहा कि अग्निपथ योजना पर देशभर में विरोध प्रदर्शन विपक्षी दलों की देन है। असल में देश का युवा अग्निपथ योजना को लेकर उत्साहित है लेकिन विपक्षी दलों ने कुछ युवाओं को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी हैं। गुर्जर आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्निपथ से देश के युवाओं को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अम्बाला महामंत्री कृष्ण राणा, जिला सचिव रमन वासन, प्रवेश मेंहदीरत्ता, प्रदीप शर्मा व सतीश शर्मा भी मौजूद रहे।
राजपुरा में बंद बेअसर
राजपुरा (निस) : अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बुलाये गये भारत बंद का राजपुरा में कोई असर देखने को नहीं मिला। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ पंजाब पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही। कुछ यात्री गाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी यात्री गाडियां पहले की तरह चलती रहीं। इस मौके पर रेलवे स्टेशन राजपुरा पर मौजूद एसएचओ सिटी हरमिंदर सिंह ने बताया कि भारत बंद की काल के चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिये रेलवे की जीआरपी व आरपीएफ पुलिस फोर्स के साथ सिटी पुलिस भी रेलवे स्टेशन पर गश्त करते रहे।
युवाओं के लिए योजना वरदान: कटारिया
अम्बाला शहर (हप्र) : अग्निपथ योजना बहुत विचार विमर्श करने के बाद और कई देशों के सैन्य मॉडल का निरीक्षण करने के बाद बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं के जोश-होश के बीच तालमेल बनाना है। देश सेवा का जज्बा रखने वाले राष्ट्रभक्त युवाओं के लिए अग्निपथ योजना वरदान से कम नहीं है। उपरोक्त विचार पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने व्यक्त किए। उन्होंनेे कहा कि हाल के वर्षों में सरकार के हर फैसले का हिंसक विरोध व विपक्षी राजनीति के घटिया ट्रेंड के कारण देश का नुकसान अधिक हुआ है।
तिरंगा यात्रा निकाल आप ने किया विरोध
अम्बाला शहर (हप्र) : आज आम आदमी पार्टी के किसान सेल ने मानव चौक से डीसी कार्यालय तक अग्निपथ के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाली और बाद में प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप इस योजना को युवा हित में वापस लेने की मांग की। किसान सेल के संगठन मंत्री हरभजन सिंह, शहर हलका के प्रधान राजेश सहोता, युथू प्रधान गुरतेज सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि अग्निपथ योजना के तहत मात्र 4 वर्ष के लिए युवाओं को आर्मी में भर्ती करना युवा विरोधी और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। किसान सेल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि जब तक युवा विरोधी अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाती आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संवैधानिक रूप से संघर्ष करती रहेगी।
प्रदीप चौधरी नजरबंद
पिंजौर (निस) : आज अग्निपथ के विरोध में भारत बंद और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के विरुद्ध इंफोर्समेंट डायरेक्टर की पूछताछ के विरोध में कालका विधायक प्रदीप चौधरी सुबह दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे कि रास्ते में कुंडली बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोककर नजरबंद कर दिया। इस बात का तब खुलासा हुआ जब शाम को लगभग 6 बजे विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बंद होने की फोटो सहित सूचना डाली। फोटो में प्रदीप चौधरी अपने साथियों के साथ एक कमरे में कुर्सियों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। प्रदीप चौधरी ने कहा कि जंतर-मंतर जाते वक्त दिल्ली कुंडली बॉर्डर पर नरेला के पास उन्हें और उनके साथ जा रहे अन्य लोगों को सुबह 10.30 बजे पुलिस ने नजरबंद कर लिया था और शाम को 6 बजे तक नहीं छोड़ा।