हिसार, 17 मई (निस)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा 25वें स्थापना दिवस का शुभारम्भ हवन के साथ किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज, कुलसचिव प्रो अवनीश वर्मा व दूरस्थ शिक्षा के निदेशक प्रो. ओपी सांगवान उपस्थित रहे। कुलपति ने दूरस्थ शिक्षा विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और इस दिन को संभव बनाने के अथक प्रयासों के लिए पूर्व और मौजूदा निदेशकों की प्रशंसा की। कुलसचिव प्रो. अवनेश वर्मा ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को उत्कृष्टता के 25 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी। दूरस्थ शिक्षा के निदेशक प्रो. ओपी सांगवान ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा 25वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 20 मई को होगा। राज्यपाल एवं गुजवि के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय समारोह में मुख्यातिथि होंगे।