चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों में आधा स्टाफ ही बुलाने का फैसला लिया है। अंडर सेक्रेटरी से नीचे के कर्मचारियों के लिए ये आदेश जारी किए हैं। कुल क्षमता का पचास प्रतिशत स्टाफ ही दफ्तर में बुलाया जाएगा। बाकी कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम होम की व्यवस्था की गई है। अंडर सेक्रेटरी से ऊपर के रैंक के अधिकारियों को नियमित रूप से दफ्तर में आना होगा। अधिकारी को आफिस सुबह 10 बजे तक आने की छूट दी गई है।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग प्रमुखों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, सभी जिलों के डीसी तथा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। अंडर सेक्रेटरी से नीचे के कर्मचारियों को रोटेशन आधार पर सरकारी कार्यालय में बुलाया जाएगा। इसका रोस्टर संबंधित विभाग के मुखिया तय करेंगे। कोरोना गाइड लाइन का सभी कार्यालयों में सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा गर्भवती महिलाएं घर से ही काम करेंगे। सरकार के ये नये आदेश 20 जनवरी तक के लिए लागू रहेंगे। इसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार अगला कदम उठाएगी। कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन में बनेंगे। ऐसे में जो अधिकारी-कर्मचारी कंटेनमेंट जोन के दायरे में होंगे, उन्हें भी तब तक दफ्तर नहीं बुलाया जाएगा, जब तक कि कंटेनमेंट जोन खत्म नहीं हो जाता।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होंगी विभागीय मीटिंग
प्रशासनिक सचिवों, विभागों के प्रमुख, बोर्ड-निगमों के एमडी व डीसी को साफ कहा है कि वे विभागीय बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये ही करें। जनहित में अगर मीटिंग करना बहुत जरूरी है तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य होगा। सभी दफ्तरों को नियमित रूप से सेनेटाइज करवाया जाएगा। बिना मॉस्क के दफ्तरों में किसी की एंट्री नहीं होगी। हरियाणा में स्कूल-कॉलेज, पॉलीटेक्निक व आईटीआई के अलावा यूनिवर्सिटी भी बंद रहेंगी। यूनिवर्सिटी में नियमित कक्षाएं 12 जनवरी तक नहीं लगेंगी।
स्कूलों में लगेंगे टीके
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 15 से 18 साल तक के सभी किशोरों को कोरोना का टीका अब स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर लगाया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले ही सभी किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जाए। मंगलवार को 96524 बच्चों को टीके लगाए गए।
रोडवेज के ड्राइवर चलाएंगे एंबुलेंस
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने रोडवेज विभाग के ड्राइवरों की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में लेने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य व परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर बैठक हो चुकी है। सभी जिलों के रोडवेज डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं।
दुकानें 7 बजे तक खोलने की तैयारी
गुरुग्राम, फरीदाबाद, अम्बाला, सोनीपत और पंचकूला में शाम पांच बजे बाजार बंद करने के आदेशों के विरोध के चलते यह समय सीमा दो घंटे बढ़ाने की तैयारी है। गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य कार्यकारी समिति की बैठक के बाद बाजारों का समय रात 7 बजे तक कर दिया जाएगा।
98 %को लगी पहली डोज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में पहली डोज 98 प्रतिशत को लग चुकी है। दूसरी डोज 72 प्रतिशत को लग चुकी है। मंगलवार को 4 लाख 15 हजार 454 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगे।
1200 नये मरीज, सुरजेवाला भी हुए पॉजिटिव
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1200 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पॉजिटिव हो गए हैं। उनसे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा संक्रमित हो चुके हैं। सुरजेवाला ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। 24 घंटों के दौरान गुरुग्राम में 634, पंचकूला में 162, फरीदाबाद में 141 अम्बाला में 69, करनाल में 44, सोनीपत में 33, रोहतक में 16, पानीपत में 15, हिसार में 13, झज्जर व यमुनानगर में 10-10, सिरसा व फतेहाबाद में 9-9, रेवाड़ी में 8, कुरुक्षेत्र में 7, महेंद्रगढ़ में 6, पलवल में 5, कैथल, भिवानी व जींद में 3-3, नये मरीज मिले हैं। पंचकूला व कैथल में एक-एक व्यक्ति की मौत भी कोविड-19 की वजह से हुई है। पंचकूला में 24 घंटों के दौरान कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। 162 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं एक 47 वर्षीय महिला की मौत हुई है।