हिसार, 28 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी की मीटिंग रविवार को जिला प्रधान रामफल शिकारपुर अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव राजकुमार सरोहा ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के संगठनकर्ता एवं यूनियन की राज्य कमेटी के कोषाध्यक्ष धर्मवीर फौगाट ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समय पर वेतन देने, समान काम-समान वेतन देने, दोहरी ड्यूटी बंद करने सहित अनेक मांगों को लेकर 12 दिसंबर को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में सभी कच्चे व पक्के कर्मचारी बढ़चढ़ कर भागीदारी करेंगे और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। जिला सचिव राजकुमार सरोहा ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर नहीं है।
उन्होंने बताया कि एजुसेट चौकीदार रात्रि में चौकीदारी करते हैं, प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत एजुसेट चौकीदार पर कई स्कूलों में दबाव बनाया जा रहा है कि दिन में भी कार्य करना पड़ेगा। इसलिए संगठन की मांग है कि इतने कम वेतन में दिन-रात की ड्यूटी नहीं ली जाए। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दो पद स्वीकृत किए जाएं, कैनाल गार्ड कर्मचारियों को सी क्लास ग्रेड दिया जाए, पुलिस विभाग में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राजपत्रित, प्रतिबंधित व साप्ताहिक अवकाश देना सुनिश्चित किया जाए, छुट्टी या रेस्ट के दिन लिए गए कार्य के बदले प्रतिपूर्ति अवकाश दिया जाए, बेगार प्रथा व दोहरी ड्यूटी पर रोक लगाई जाए, एक कार्य स्थल से दूसरे कार्य स्थल पर तबादला करने को लेकर मौखिक आदेश की बजाय लिखित कार्यालय आदेश जारी किए जाएं, सभी कर्मचारियों से निर्धारित समय के अनुसार कार्य लिया जाए।