राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 29 सितंबर
न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के समीप 60 साल पुराने संजय नगर में बुधवार को रेलवे का बुलडोजर चला। रेलवे के दस्ते ने 480 कच्चे, पक्के मकान और झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया, जबकि 250 मकान बच गए। रोते-बिलखते लोगों ने मकान तोड़े जाने का विरोध किया और रेलवे अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और खदेड़ दिया।
चार जेसीबी चलाई
संजय नगर में बुुधवार सुबह रेलवे का तोड़फोड़ दस्ता भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा। पुलिस ने लोगों को उनके घरों से बाहर निकालकर उन्हें खाली करवा दिए और इलाके को कब्जे में ले गए। सुबह 10 बजे चार जेसीबी की सहायता से तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और कुछ लोग जेसीबी पर चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें बल पूर्वक जेसीबी से उतारा। इस दौरान लोगों ने कहा कि पिछले 60 साल से वे यहां रह रहे हैं, लाखों रुपये लगा कर जमीन खरीदी। जब ठीक से रहने लगे तो रेलवे ने उजाड़ रहा है। ऐसे में अब वे कहां जाएंगे। कार्रवाई से पहले रेलवे को उन्हें रहने के लिए मकान देने चाहिए थे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक भी मौके पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया तथा सैक्टर-11 चौकी लेकर आए। लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बावजूद मकानों को तोड़ा गया है। बलजीत कौशिक को हिरासत में लेने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौकी को घेर लिया। जहां उन्हें कई घंटे बिठाया गया। बलजीत कौशिक ने कहा कि हाल ही में जिला फरीदाबाद में खोरी गांव से लोगों को उजाड़ा गया था। इसके बाद रेलवे ने पहले इन्द्रा नगर व अब संजय नगर को निशाना बनाया और सैकड़ों झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ दिया। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसएल शर्मा, गौरव चौधरी, राजेश आर्य, एडवोकेट विनोद कौशिक, एडवोकेट अनुज शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता फागना व गजना लम्बा, पम्मी मान, रंधावा फागना, विकास फागना मौजूद थे।
तैनात रहा भारी पुलिस बल
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए जीआरपी सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद रही। रेलवे की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी तुगलकाबाद भावना जैन को नियुक्त किया गया था, जबकि जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नायब सिंह को नियुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर जीआरपी डीएसपी, थाना प्रभारी सूरत पाल मौजूद थे। सूरतपाल ने बताया कि कार्रवाई के लिए भिवानी, हिसार, अम्बाला, बहादुरगढ़, करनाल, सोनीपत, नारनौल की जीआरपी बुलाई गई है। इसके अलावा दो रिजर्व पुलिस की टुकड़ी शामिल है। वहीं फरीदाबाद जीआरपी के 50 व आरपीएफ के बीच जवान तैनात किए गए।
अधिकारी बोले-कई बार दिया था नोटिस
न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजय राघव का कहना है कि रेलवे की जमीन पर लोगों ने कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। जमीन खाली करने के लिए लोगों को कई बार नोटिस जारी किए गए। लेकिन, लोगों ने नोटिस को अनदेखा कर दिया। तोड़फोड़ से पहले भी लोगों को नोटिस जारी कर घर खाली करने के आदेश दिए गए थे। यहां से 800 झुग्गी हटाई जानी है।
गुरुग्राम आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में 6 निर्माणों पर भी कार्रवाई
गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
आयुद्ध भंडार के प्रतिबंधित दायरे में नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने फिर बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस क्षेत्र में निगम के दस्ते ने कई निर्माणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया।
नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग की टीम एक्सईएन तुषार यादव व एसडीओ लख्मी सिंह तेवतिया के नेतृत्व में अशोक विहार फेज तीन क्षेत्र में पहुंची। टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माणों को तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बीडीपीओ अंकित विशेष तौर पर मौजूद थे। इसके अलावा कानून व्यवस्था बिगड़ने संभालने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसबल भी मौजूद रहा। दस्ते ने 6 से अधिक निर्माणों को जेसीबी से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। कई घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान लोग गिड़गिड़ाते रहे लेकिन दस्ते ने किसी की सुनवाई नहीं की। लोग नेताओं के साथ-साथ अपने पार्षद व प्रभावी लोगों से सिफारिश लगवाने के प्रयास करते रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नए निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई नगर निगम लगातार करता आ रहा है लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण चल रहे हैं। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले दिनों जमीन की खरीद फरोख्त तथा नए निर्माण प्रतिबंधित होने के संबंध में नगर निगम की ओर से बड़े-बड़े होर्डिंग व बोर्ड भी लगाए गए थे। लोगों ने ये बोर्ड व होर्डिंग भी उखाड़ फैंके थे।
रेवाड़ी में 25 डीपीसी के साथ चारदीवारी जमींदोज
रेवाड़ी (निस) : जिला नगर योजनाकार विभाग ने धारूहेड़ा में कई स्थानों पर कार्रवाई की और कुल मिलाकर 4 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। जिला नगर योजनाकार धर्मबीर खत्री ने बताया कि शहरी और कंट्रोल एरिया में बिना अनुमति के विकसित की जा रही इन अवैध कॉलोनियों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन इनकी तरफ से कोई काम नहीं रोका गया। धारूहेड़ा के गांव अलावलपुर में 3 एकड़ में और नंदरामपुरबास रोड पर एक एकड़ में अवैध निर्माण में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा अलावलपुर में 22 डीपीसी के साथ चारचारदीवारी के साथ निर्माणाधीन भवनों को तोड़ दिया गया। उधर, धारूहेड़ा में नंदरामपुरबास रोड पर एक एकड़ में 3 डीपीसी को तोड़ा गया है।