पानीपत, 8 अक्तूबर (वाप्र)
हरचरण सिंह धम्मू ने आखिरकार श्री गुरुद्वारा रामदास सिंह सभा से इस्तीफा दे ही दिया। उन्होंंने अपना त्यागपत्र इलेक्शन कमिश्नर रहे प्रीतम सिंह सचदेवा को सौंपा। धम्मू के त्यागपत्र देने के बाद गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा माडल टाउन में समूह सिख संगतों की उपस्थिति में गुरुद्वारा साहिब के चुनाव अधिकारी प्रीतम सिंह सचदेवा ने एक पांच सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया, जो अगला चुनाव होने तक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंध संभालेगी। इस कमेटी में सुखविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, कीरत सिंह (जोंटी), गुरविंदर सिंह बग्गा, इंदरपाल सिंह जुनेजा शामिल हैं। संगत ने जयकारों के साथ इस कमेटी को स्वीकृति दी।
चुनाव अधिकारी प्रीतम सिंह ने हरचरण सिंह धम्मू को जून, 2023 को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बनाया था। धम्मू चार महीने ही प्रधान पद पर रहे। उनके प्रधान बनाए जाने के बाद ही विरोध शुरू हो गया था। 15 जून को ही शुक्राने के पाठ के दौरान भोग के समय ही इलेक्शन कमिश्नर के फैसले को लेकर हंगामा हुआ था। उसके बाद गुरु रामदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चेयरमैन बनाया गया। हरचरण सिंह धम्मू ने दावा किया कि स्कूल चेयरमैन और स्कूल कमेटी मेंबर के खिलाफ परचेज कमेटी, स्कूल टीचर, प्रिसिंपल, बच्चों, अभिभावकों सहित अन्य लोगों की ‘शिकायतें’ मिलने लगीं जिस पर गुरुद्वारा कमेटी के 16 सदस्यों की सलाह से 18 सितंबर को स्कूल चेयरमैन को पद से हटा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हटाये गये स्कूल चेयरमैन व उनके सहयोगियों ने ‘मेरे खिलाफ अनर्गल प्रचार शुरू किया।’ धम्मू ने आरोप लगाया कि ‘मुझे व मेरे परिवार को धमकियां मिल रही हैं, जिससे परेशान होकर मैंने त्यागपत्र दिया है।’