पलवल, 13 नवंबर (हप्र)
पलवल में मंगलवार को हुई आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस आगजनी में हुई एक व्यक्ति की मौत व दुकानों के जलने को लेकर अडानी कंपनी के विरोध में शहर के व्यापारी जिला नागरिक अस्पताल में एकत्र हो गए और विरोध जताते हुए मृतक व्यापारी का शव लेने से इंकार कर दिया। व्यापारियों ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी व जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ, उसकी भरपाई की मांग की। सूचना पर एसडीएम ज्योति जिला अस्पताल पहुंचीं और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद व्यापारियों ने शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि मंगलवार को अडानी गैस की पाइपलाइन फटने से लगी आग में पलवल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा चार दुकानें जल गई थीं। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम होना था, लेकिन सुबह ही व्यापारी नेता प्रवीण गर्ग, विनोद जैन, उमेश गर्ग, अन्नु गर्ग, सतीश सिंगला, पूर्व पार्षद इंद्रपाल शर्मा व मोहित गोयल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मूलचंद बड़गुर्जर सहित काफी संख्या में व्यापारी अस्पताल पहुंच गए। व्यापारियों का कहना था कि वे शव तब लेंगे जब पहले मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा व परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दी जाए और जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे विरोध में बाजार बंद रखेंगे।
सूचना मिलने पर एसडीएम ज्योति जिला अस्पताल पहुंचीं और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और बाजार को भी बंद कर देंगे। इस गैस कांड में शिव कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय हरी सिंगला की मौत हो गई थी। हरी सिंगला पुराना जीटी रोड पर लाला लाजपत रार्य पार्क के पास चाय की दुकान चलाते थे।
एसडीएम ज्योति ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर उनकी सभी मांगों को लिखकर सरकार को भेज देंगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद शाम को शव को ले जाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। व्यापारियों का कहना था कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे प्रदेश सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
वहीं डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की प्रत्येक एंगल एवं गहराई से जांच की गई तथा मामले में जन स्वास्थ्य विभाग एवं अडानी गैस कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होनी पाई गई। इस पर पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बघोला गांव निवासी अमित, अडानी गैस के सुपरवाइजऱ जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौरई निवासी विशाल, दो टेक्नीशियन कर्मचारियों अलीगढ़ निवासी शमशाद व ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।