फरीदाबाद/ पलवल, 6 मार्च (हप्र)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के कस्बा लोधा में हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ डिपो की बस का अचानक टायर फट गया और संतुलन बिगड़ने से वह हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस से जा टकराई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मृतकों में एक बल्लभगढ़ और चार यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बसों की भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग भी अपने घरों के बाहर से निकलकर सड़क पर आ गए। फिलहाल मृतकों के शवों को अलीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया गया है, जबकि 36 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को बल्लभगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ आ रही थी। जैसे ही गांव करसुआ पर पहुंची, तभी बस का अगला पहिया फट गया। बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर होती हुई दूसरी साइड पहुंच गई। इसी बीच सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज पलवल की बस से जा भिड़ी। मौके पर चीख-पुकार मच रही थी। शोर सुनकर ग्रामीण भी दौड़ पड़े। मौके पर तीन थानों की पुलिस और एंम्बुलेंस पहुंची। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बल्लभगढ़ का रहने वाला 34 वर्षीय राजूद्दीन, अलीगढ़ का सुनील, कासगंज का विजय, एक महिला और एक अन्य यात्री शामिल है।
ये हुए घायल : बल्लभगढ़ की नैना, बुलंदशहर की धनवंतरी, नसरीन, यूपी पिलौना का देवेश, हाथरस का नीतिश, जलसेर एटा की खुशबू , अलीगढ़ के मुतैना का सिपाही रनवीर, वीनेश, कासगंज का नेम सिंह, फरीदाबाद के नाहर सिंह कालोनी की मायादेवी, अलीगढ़ का कंचनलाल, प्रशांत शर्मा, प्रमोद, टिंकू, महावीर सिंह, हाथरस की सपना, सुशांत , संजना, शौर्य, कान्हा, एटा का कुंवरपाल, बल्लभगढ़ की मीना, एटा का ओंकार, अलीगढ़ का रहीस खान, गुड्डू, बल्लभगढ़ का शाहिद, फजीम, फातिमा बेगम, बदायूं का प्रमोद, मेवात का प्रकाश चंद, बल्लभगढ़ का असलम, तहारपुर का चंचल लाल और अलीगढ़ का संतोष घायल हुए।
हादसे की होगी जांच : परिवहन मंत्री
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि अलीगढ़ में हुए बस हादसे से वह काफी दुखी हैं। हादसे की जांच करवाई जाएगी। बल्लभगढ़ और पलवल रोडवेज के डिपो के महाप्रबंधक तथा राहत-बचाव की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि पीड़ित यात्रियों की मदद की जा सके और उनका बेहतर इलाज करवाया जा सके।