सिरसा, 3 नवंबर (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव अगले दो महीने में हो जाएंगे व इसकी घोषणा हरियाणा सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही कर दी जाएगी। यह आश्वासन रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधिमंडल को दिया। मुख्यमंत्री निवास कबीर कुटीर पर हरियाणा के सिख समाज के मुद्दों पर चर्चा के लिए विशेष रूप से बुलाए गए हरियाणा सिख एकता दल के सदस्यों को मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इसके लिए हमने हर जिले के उपायुक्त को नोडल अधिकारी बना दिया है व सिख समाज जल्दी से जल्दी अपनी वोट बनवाए, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने सिख समाज की बाकी मांगों पर भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए उनके जल्दी हल का यकीन दिलाया।
औलख ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष 2020 में सिरसा जिले के संतनगर गांव में ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे 14 सिखों पर ऐलनाबाद में देशद्रोह व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे की बात रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को मुकदमा रद्द करने की कार्रवाई के आदेश दिए। हरियाणा सिख एकता दल की ओर से लखविन्द्र सिंह औलख सिरसा, प्रीतपाल सिंह पन्नु, जगदीप सिंह औलख, गुरतेज सिंह खालसा, अमरजीत सिंह मोहड़ी अंबाला, जत्थेदार अवतार सिंह चक्कु, शरणजीत सिंह सौंथा कैथल, सुखविंदर सिंह झब्बर मौजूद रहे।
इन मांगों को उठाया
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाये व गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे सिरसा जिला के 14 सिखों पर ऐलनाबाद में देश द्रोह व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे को रद्द किया जाये। राज्यसभा की खाली सीट व अन्य प्रतिष्ठानों में सिख समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाये। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी हरियाणा के सिखों को लिया जाये आदि।