यमुनानगर, 25 फरवरी (हप्र)
हरियाणा के विभिन्न कंपनियों के पेट्रोल पंप मालिकों ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी 90 विधायकों, मंत्रियों व सांसदों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे। पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव रामेश्वर चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम सभी हलकों वा जिलों में पेट्रोल पंप मालिकों ने ज्ञापन भेजकर मांग की है कि उन्हें रियायतें देकर पेट्रोल पंप उद्योग को समाप्त होने से बचाया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि आज से कुछ साल पहले हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दाम सब पड़ोसी राज्यों से कम होते थे जिससे हरियाणा सरकार की आमदनी भी बहुत अधिक होती थी। व्यापारी, किसान, दुकानदार, कर्मचारी, विद्यार्थियों व आमजन खुश था लेकिन अब केवल हरियाणा में राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ प्रदेशों में 2 रुपये से 3 रुपये व कुछ में 6 रुपये से लेकर 7 रुपये तक कम है।
हरियाणा क्षेत्रफल में बहुत छोटा राज्य और ट्रांजिट प्रदेश है देश के विभिन्न प्रदेशों के लोग यंहा से गुजरते हैं, ये लोग हरियाणा से डीजल पेट्रोल नही खरीदते व हरियाणा के ट्रांसपोर्टर ओर अन्य बड़े उपभोक्ता भी डीजल पड़ोसी प्रदेशों के शहरों से मंगवा रहे हैं। इसके इलावा हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ के पेट्रोल पम्प डीलर भी हरियाणा में क्रशर इंडस्ट्री ओर अन्य इंडस्ट्री को तेल सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा का पम्प व्यवसायी दयनीय अवस्था में है।
कई लोग डिप्रेशन में हैं कुछ डीलर देनदारियों के चकरों में जान गंवा बैठे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अपने स्तर पर पेट्रोल पंप मालिकों को रियायतें दें ताकि बंद होने के कगार पर खड़े पेट्रोल पंप मालिक फिर से अपने धंधे चला सकें।