अम्बाला शहर, 10 जुलाई (हप्र)
पं केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से हीरा नगर में लगाए गए निशुल्क कैंप का 533 शहरवासियों ने लाभ उठाया। शिव मंदिर धर्मशाला में लगाए गए कैंप में भारी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर कैम्प में अपना स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंचे। कैंप में मेयर शक्तिरानी शर्मा ने डाक्टरों व उनकी टीम का स्वागत किया। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ओपी आर्या व उनकी टीम ने 198 रोगियों की आंखें जांची। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार भगत ने 48 लोगों, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मन्नी पुरी ने 112 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके अलावा 119 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। जरूरतमंदों के लिए लैंस संजीवनी आईज एंड मैडीकेयर सेंटर द्वारा बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे।