अंबाला शहर, 16 अक्तूबर (हप्र)
बिना किसी डिग्री और मशीन के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताने का गोरखधंधा करने वाले 2 लोगों को आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी पल्स आक्सीनेटर को अल्ट्रसाउंड मशीन के रूप में इस्तेमाल करके लोगों को मूर्ख बनाकर ठग रहे थे। आरोपियों से 20 हजार रुपये रिकवर भी हुए हैं।
पकड़ में आए लोगों में सोहन लाल और सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। वे विष्णु नगर के एक मकान से यह गोरखधंधा चला रहे थे। वे गर्भ में लिंग की जांच करने का काम करते थे लेकिन पर्दे के पीछे की असलियत कुछ और थी। गर्भवती महिला के सामने जांच करने का नाटक करके ऐसे ही लड़का या लड़की होने की जानकारी दे देते थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस गिरोह को रंगे हाथों दबोचने का काम किया। छापामारी के दौरान गिरोह के यहां से कोई ऐसी मशीन नहीं मिली जो वास्तव में भ्रूण लिंग जांच के काम आती हो। टीम ने 6 महीने की गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेजा, जहां 25 हजार रुपये में सौदा हो गया। वहां सुरेंद्र ने महिला की जांच करके गर्भ में पल रहे भ्रूण को लड़का बताया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।