घरौंडा, 17 जनवरी (निस)
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा की ओर से बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लगाया गया। कंवर नर्सिंग होम के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में 100 से ज्यादा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही अभिभावकों को जरूरी परामर्श दिए गए और नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। रविवार को भाविप शाखा घरौंडा की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरूआत पूर्व विधायिका रेखा राणा, शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र राणा, डॉ. ओजस्वी राणा व शाखा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। कैंप के प्रकल्प प्रमुख डॉ. जितेंद्र पाल सिंह व आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे। डॉ. ओजस्वी राणा ने ना सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की बल्कि अभिभावकों को सर्दी के मौसम में बच्चों पर किस तरह से ध्यान देना है, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी। शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने बताया कि कैंप में 100 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इसके साथ ही लड़कियों के हीमोग्लोबिन की जांच भी यहां पर की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखा राणा, सचिव अरुण धीमान, कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा, उपाध्यक्ष चांद पहल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुकेश, महिला प्रमुख सुमन गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।