नारनौल, 10 मार्च (हप्र)
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना अनुसार पुनर्रीक्षण प्राधिकारी नगर परिषद नारनौल एवं उप मंडल अधिकारी (ना.) नारनौल के आदेश के विरुद्ध नगर परिषद नारनौल के जिन मतदाताओं ने 10 मार्च तक उपायुक्त के सम्मुख अपील दायर की थी, उनके दावे आपत्तियों को निपटाने के लिए 14 मार्च को सुबह 11 बजे सुनवाई होगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि इससे पहले जांच अधिकारी 14 मार्च को सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट एलएफए शाखा के कमरा नंबर 117 में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद इन लोगों के दावे व आपत्ति पर सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद नारनौल के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 15 तक दावे व आपत्तियों की जांच के लिए नारनौल तहसीलदार को तथा वार्ड नंबर 16 से वार्ड नंबर 31 तक बीडीपीओ नारनौल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनको 14 मार्च तक सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट देनी है। उसके तुरंत बाद उपायुक्त कार्यालय में इनकी सुनवाई की जाएगी।