बल्लभगढ़, 22 अप्रैल (निस)
पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर अदालत में मामला दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। 30 अप्रैल को टोल के विरोध में होने वाली सर्वदलीय महापंचायत को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह महापंचायत मई में 52 पाल की पंचायत के रूप में होगी। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमेें पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, जगन डागर, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी शर्मा, कांग्रेसी नेता राकेश तंवर मौजूद रहे। करण दलाल ने कहा कि जहां यह टोल बना है, वह ग्रामीण एरिया है और लोग इतना टोल वहन नहीं कर सकते इसलिए सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते जनभावनाओं के अनुरूप फैसला लेना चाहिए। टेकचंद शर्मा ने कहा कि नियमों के तहत 10 किलोमीटर टोल क्षेत्र के दौरान नगर निगम अथवा नगर परिषद नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस टोल में नियम की अवहेलना हो रही है। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी शर्मा ने कहा कि टोल की 4.5 एकड़ जमीन पर नाजायज कब्जा है। जिसको लेकर पंचायत ने नोटिस जारी किया था और बीडीपीओ ने इस कब्जे को हटाने के लिए पुलिस से फोर्स भी मांगी थी। इस अवसर पर डाॅ तेजपाल शर्मा, राकेश तंवर, देवा तंवर पूर्व सरपंच, दिनेश शर्मा, कर्ण पहलवान सरपंच असावटी, सतपाल खुटैला, अनुज भाटी, अजय शर्मा, इंद्रवीर तंवर, टोडर खान, रमेश प्रजापत मौजूद थे।