चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में नॉन-एचसीएस कोटे के 5 आईएएस के पदों को भरने की प्रक्रिया लंबी हो गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चयन प्रक्रिया को चुनौती देने से इंटरव्यू को भी आगामी आदेशों तक टाला जा चुका है। अब इस मामले में हाईकोर्ट की डबल बैंच 8 मार्च को सुनवाई करेगी। जून-2020 से यह चयन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 27 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था। 2 फरवरी को चयन समिति द्वारा यूपीएससी को शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के नाम भेजे गए थे और 15 फरवरी को इंटरव्यू थे। हाईकोर्ट में याचिका लंबित होने की वजह से पिछले सप्ताह इंटरव्यू को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया था। सोमवार को हाईकोर्ट की डबल बैंच ने 8 मार्च की सुनवाई तय की है। ताजा याचिका में कहा गया है कि नियमों के हिसाब से यह चयन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2020 तक पूरी होनी चाहिए थी। ऐसे में पूरी कवायद ही लेप्स हो जाती है।