बाबैन (निस)
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा है कि आपदा चाहे कोई भी हो हर इंसान आपदा की घड़ी में आगे आकर निस्वार्थ भाव से पीड़ित लोगों मदद करे। जिन गरीब लोगों की झुग्गियों व मकानों पानी घुस गया है और वे भोजन से भी लाचर है। संदीप गर्ग ने कहा कि आपदा में लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है और हर इंसान को आपदा में मदद कर पुण्य का भागीदारी बनना चाहिए। संदीप गर्ग क्षेत्र के बाढ़ से ग्रस्त पीडि़त लोगों को भोजन, पानी व अन्य सामग्री वितरित करने के उपरांत लोगों के समक्ष बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं हल करने के लिए पानी में उतरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें आवाज लगाएंगे और जिस भी काम के लिए कहेंगे वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।