पंचकूला, 22 नवंबर (ट्रिन्यू)
निदेशक सेकेंडरी शिक्षा की वादा खिलाफी के विरोध में हेमसा 26 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के यमुनानगर निवास पर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये यूनियन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल 6 में 35400 रुपये वेतन की मांग व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 12 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल प्रदर्शन में हेमसा के कार्यकर्ता भाग लेंगे। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसीएशन (हेमसा) कोर कमेटी सदस्यों सतीश सेठी, मुकेश खर्ब, संदीप सांगवान, हितेंद्र सिहाग व कमलजीत बख्तुआ ने निदेशक सेकेंडरी शिक्षा द्वारा 23 नवंबर की मीटिंग को फिर स्थगित करने पर विरोध दर्ज करवाते हुए 26 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। हेमसा महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि 23 नवंबर की बैठक में अधिकारियों को सीनियोरिटी लिस्ट को अपडेट करने बारे में अधीक्षक, उपअधीक्षक व सहायक के खाली पड़े पदों पर पदोन्नति करने, आनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में दूरदराज बदले गए लिपिकों का समायोजन करने, पलवल जिला समेत वर्कलोड अनुसार नये पद स्वीकृत करने के बारे में जवाब देना था, लेकिन बैठक को स्थगित कर दिया गया है।