कुरुक्षेत्र, 18 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने बताया कि कुरुक्षेत्र में सरस्वती के साथ-साथ सरस्वती नदी के किनारे आरसीसी समानांतर नाली (आरसीसी पैरलल ड्रेन) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की गई थी।
इसके रखरखाव की जिम्मेदारी
अब मुख्यमंत्री, हरियाणा-कम-अध्यक्ष, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सरस्वती हैरिटेज सर्कल-कुरुक्षेत्र के नाम जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। यह ड्रेन खेड़ी मारकंडा से लेकर शहर के मध्य से होते हुए नरकातारी एसटीपी तक चलती है, जिसकी कुल लम्बाई लगभग 18 किलोमीटर है तथा इसमें 70-80 क्यूसिक पानी चल सकता है। धुम्मन सिंह किरमच इस ड्रेन के रखरखाव के लिए पिछले एक वर्ष से प्रयासरत थे तथा मुख्यमंत्री की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
इस ड्रेन के अधिकार बोर्ड के पास आने से बरसात के दिनों में बाढ़ के पानी को इस ड्रेन के माध्यम से निकासी की जा सकती है। यह ड्रेन शहर के पानी को भी नियंत्रित करेगी और इसकी मेन्टीनेंस सिंचाई विभाग से करवाई जाएगी।
शहर में सरस्वती की कैपेसिटी 200 क्यूसिक है और अब इस ड्रेन से करीब 100 क्यूसिक पानी अधिक चलेगा और पानी में स्वच्छता भी आयेगी।