विनोद लाहोट/निस
समालखा, 25 जून
समालखा हलके के गांव आट्टा में रविवार को भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस की जनसभा मे उमड़े जनसैलाब को देखकर गदगद हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेेश मे सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। जनता भाजपा-जजपा गठबंधन से छुटकारा पाना चाहती है लोग बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। दीपेंद्र ने कहा कि हिमाचल-कर्नाटक तो झांकी है, पूरी पिक्चर दिखाने के लिए हरियाणा बाकी है।
‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत विधायक धर्म सिंह छौक्कर द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विधायक धर्म सिंह छौक्कर की पीठ थपथपाई और कहा कि आज की इस परीक्षा में भी वह सफल हुए। पहले उनके नाम सबसे बड़ी व खड़ी रैली करने का रिकॉर्ड था और आज भारी बारिश में सफल रैली का रिकॉर्ड भी हो गया। विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात की वजह से आज की रैली में उन्हें व समालखा की जनता को मजा नहीं आया। उन्होंने सांसद दीपेंद्र से समालखा में फिर से समय देने की मांग रखी जिस पर दीपेंद्र ने कहा कि मैं एक बार नहीं समालखा में बार-बार आऊंगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक बलबीर बाल्मिकी, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, संजय अग्रवाल, खुशीराम जागलान, कंवर सिंह छोक्कर, करण सिंह कादियान, जितेन्दर अहलावत, हरि सिंह एडवोकेट, सरपंच आट्टा दिलबाग, सुरेंद्र दहिया, जसमेर कुंडू, महिपाल सूबेदार, बिजेंदर कुटानी, अमर रावल, अरविंद ढांढा, सुमित घनघस, श्रीप्रकाश बंसल, राजीव कुहाड, दयानंद कुहाड, संजय बेनीवाल, प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।