देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 4 अगस्त
यूपीएससी की परीक्षा में पलवल के हिमांशु जैन ने देशभर में चौथी रैंक हासिल जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में उर्तीण हुए हिमांशु के परिवार वाले अपने लाडले के इस बेहतर प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। हिमांशु के पिता का नाम सचिन जैन और पूरा परिवार पलवल के होडल में रहता है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही होडल स्थित निवास पर उनके दादा ओमप्रकाश जैन को उनके पोते हिमांशु जैन के आईएएस परीक्षा पास करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हिमांशु का बचपन से ही अधिकारी बनने का सपना था।
सफलता का मंत्र कड़ा अनुशासन और स्थिरता
हिमांशु जैन ने बताया कि उनको आईएएस की परीक्षा पास होने की उम्मीद तो थी, लेकिन ये नहीं पता था कि वो देशभर में चौथा स्थान हासिल करेंगे। उन्होंने कहा की किसी भी परीक्षा को पास करने का मूल मंत्र कड़ा अनुशासन और स्थिरता है। उन्होंने कहा उसने होडल की गलियों में भी अपना बचपन व्यतीत किया है। उन्होंने कहा की उनके दादाजी ओमप्रकाश जैन का उनको आईएएस बनाने का सपना था व उनके परिवार को उनसे काफी आशाएं थी। अपने पिता सचिन जैन व माता रीतू जैन की मेहनत के कारण ही आज उन्होंने यह मुकाम हसिल किया है। कई दिनों से उनके पिता अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल हैं, लेकिन उनको जब यह खुशी मिली तो उन्होंने आज ही अस्पताल से अपनी छुट्टी कराने को कहा है, ताकि वह अपने परिवार के साथ इस खुशी को सांझा कर सकें। हिमांशु की इस सफलता से पूरे जिले में खुशी का माहौल है।