चरखी दादरी, 23 जून (निस)
महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हिमांशु फौगाट ने अंडर 21 के 55 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है। हिमांशु के घर लौटने पर सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्हंें खुली जीप में बैठाकर विजयी जुलूस निकालते हुए घर तक ले जाया गया।
बता दें कि दादरी निवासी हिमांशु फौगाट बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं और शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रेक्टिस कर रहे हैं। हाल ही में पुणे में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में देशभर की 28 टीमों ने भाग लिया। जिसमें हिमांशु फौगाट ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। हिमांशु की इस उपलब्धि पर दादरी के रोज गार्डन में आप नेता व रोडवेज के पूर्व जीएम धनराज कुंडू की अगुवाई में सामाजिक संगठनों ने फूल-मालाओं से उनका सम्मान किया। उसके बाद पदक लाने पर उसके सम्मान में पूरे शहर में जुलूस निकाला। इस अवसर पर हिमांशु के पिता अजीत सिंह, माता राजेश देवी, कोच राजेश तक्षक, रिंपी फौगाट, जयभगवान, सार्थक सांगवान समेत कई लोग मौजूद थे।