हिसार, 6 जून (हप्र)
हिसार में चलाए जा रहे पोषण अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। अभियान के तहत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार लाने के लिए बच्चों की नियमित रूप से देखभाल करने के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है।
विभाग द्वारा न्यूट्रीकार्ट वैन के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रतिदिन के पौष्टिक आहार का शेड्यूल बनाया गया, जिसके तहत सोमवार को पौष्टिक लड्डू, मंगलवार को पालक मैथी, बुधवार को चना, मूंगफली, मुरमुरा लड्डू, वीरवार को पालक सेव, शुक्रवार को पौष्टिक लड्डू, शनिवार को बेसन मूंगफली तथा रविवार को गुड़ चना बच्चों को खिलाएं गए।
2021 के सर्वे में 505 बच्चे मिले थे अतिकुपोषित
महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि अगस्त 2021 में विभाग द्वारा किए गए सर्वे के दौरान जिले में 505 बच्चे अतिकुपोषित पाए गए थे। अप्रैल 2022 के सर्वे के उपरांत जिले में 49 बच्चे कुपोषित मिले। उन्होंने बताया कि अति कुपोषित बच्चों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने आगंनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का प्रतिदिन वजन लेने के साथ-साथ उत्तम क्वालिटी का पोषक आहार देने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों एवं ईट-भट्ठों पर कार्यरत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषक आहार वितरित किया गया।