हिसार, 6 अगस्त (हप्र)
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को हिसार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। हिसार रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देते हुए यहां यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 24 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
शिलान्यास समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, मेयर गौतम सरदाना सहित अन्य अतिथिगण ऑनलाइन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले हिसार रेलवे स्टेशन के अलावा भिवानी, सिरसा, सादलपुर, रत्नगढ़, हनुमानगढ़, चुरू-सूरतगढ़, श्रीगंगानगर तथा लालगढ़ आदि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की नींव रखी गई। जल्द ही यहां अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
हवाई अड्डों की तर्ज पर सौंदर्यीकरण
यहां भव्य मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ आगमन और बहिर्गमन के अलग-अलग रास्तों वाली पार्किंग विकसित की जाएगी, जिसमें शेड की व्यवस्था के साथ-साथ दिव्यांगजनों केे लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। फव्वारा चौक की तरफ खुलने वाली दूसरी एंट्री के पार्किंग एरिया और सर्कुलेटिंग एरिया का भी विस्तार किया जाएगा। निर्माण कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन का विस्तार किया जाएगा और बड़े शहरों के हवाई अड्डों की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान
यात्रियों के लिए आरामदायक वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। टिकट काउंटर को नए व आधुनिक तरीके से विकसित करते हुए इसे बड़ा बनाया जाएगा। यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं से युक्त कैफेटेरिया, वीआईपी लौंज, एयर कंडिशनड वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, कोच गाईडेंस सिस्टम, टे्रन इंडीकेशन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, वीडियो डिस्पले तथा रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश के बाद पहले प्लेटफार्म का फर्श ग्रेनाइट से बनाया जाएगा। पेयजल व्यवस्था व शौचालयों को भी बेहतर बनाया जाएगा। स्टेशन पर एक और फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जो सातरोड की तरफ होगा, इसमें चार लिफ्ट की सुविधाएं दी जाएंगी। पहले से बने फुटओवर ब्रिज पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी।