हिसार, 20 जुलाई (निस)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) ने एमएससी व पीएचडी दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कार्यक्रम की ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि आवेदनों के लिए अभ्यर्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन फार्म एवं प्रॉस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सामान्य श्रेणी के लिए फीस एक हजार रूपये, जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) के लिए 250 रूपये होगी। स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि स्नातकोत्तर और पीएचडी में दाखिला कॉमन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा।