हिसार, 26 फरवरी (हप्र)
हॉकी की स्टार खिलाड़ी ओलंपियन पूनम मलिक सीआईएसएफ के श्रीनगर में तैनात एएसआई सुनील ख्यालिया से 9 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 28 फरवरी को शादी की रस्म होगी।
पूनम मलिक जहां हिसार के उमरां गांव की है, वहीं सुनील ख्यालिया गोरछी गांव के हैं। सुनील ख्यालिया क्रिकेटर हैं और राज्य स्तर तक खेल चुके हैं। पूनम मलिक का कहना है कि यह अरेंज मैरिज है। शादी का कार्यक्रम उनके पैतृक उमरां गांव में ही होगा। पूनम के पिता दलबीर मलिक व माता संतोष देवी ने भी बेटी की सगाई पर खुशी जाहिर की है।
अब तक 189 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी और रियो ओलंपिक 2016 में दमदार खेल दिखाने वाली पूनम मलिक ने कहा कि अभी कुछ समय तक इंटरनेशनल खेल नहीं होंगे इसलिए वह गांव में ही प्रेक्टिस और एक्सरसाइज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी उनका टारगेट भारतीय महिला टीम का हिस्सा बन देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलवाना है।