चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहेगा। सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेशों का पालन करना होगा। यह आदेश शनिवार 9 नवंबर से मान्य होंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस तरह के आदेश पहले भी जारी किए गए हैं लेकिन ज्यादातर स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं। यह देखने में आ रहा है कि राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुट्टियों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाते हैं, जो कि गलत है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय में न बुलाया जाए।