चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार में ‘एक और सुधार कार्यक्रम’ के चेयरमैन रहे व सीएम के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी पर कड़ा नोटिस लिया है। उन्होंने डीजीपी (क्राइम) मोहम्मद अकील को इसकी जांच करके दो सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
मित्तल को पिछले सप्ताह ही पंचकूला स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। मित्तल को छह साल पहले दर्ज हुई एक एफआईआर को लेकर गिरफ्तार किया गया। विज ने अकील को दिए जांच आदेशों में यह भी पूछा है कि छह साल पुराना मामला अब कैसे जिंदा हो गया। रॉकी मित्तल पर आरोप हैं कि 2015 में उन्होंने कैथल में उस समय झज्जर के जज विवेक नासिर की गाड़ी से नीली बत्ती उतार कर उसके साथ बदसलूकी की थी। ये भी आरोप लग कि जज के साथ मारपीट की गई, जिसमें उन्हें चोटें भी आईं। गिरफ्तारी के बाद रॉकी मित्तल के भाई सुरेश कुमार ने परिवार के सदस्यों के साथ गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी।
ऑन-ड्यूटी की धाराओं पर उठाए सवाल : इतना ही नहीं, गृह मंत्री ने एफआईआर में रॉकी मित्तल पर ऑन-ड्यूटी अधिकारी के साथ बदसलूकी और काम में बाधा डालने की धाराएं भी लगाई गई हैं। विज का कहना है कि एफआईआर में लिखा है कि जज अपनी साली के विवाह से वापस लौट रहे थे। जब वे निजी कार्यक्रम से आ रहे थे तो ऑन-ड्यूटी वाली धाराएं क्यों लगाई गई।