पानीपत, 8 अगस्त(निस)
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार शाम को गांव खंडरा में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के माता व पिता के चरण स्पर्श किए और उन्हें बधाई दी। अनिल विज ने कहा कि वे गांव खंडरा में ऐसे होनहार बेटे के माता-पिता के चरण स्पर्श करने आये हैं, जिसने गोल्ड जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया है।
वहीं अनिल विज ने नीरज के पिता सतीश चोपड़ा व माता सरोज देवी को पगड़ी पहनाकर व चादर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
वहीं सांसद संजय भाटिया ने कहा कि 23 वर्ष के युवा ने पूरे देश के युवाओं में ऊर्जा का संचार कर दिया है और लाखों, करोड़ों लोग नीरज से प्रेरणा लेंगे। नीरज ने कर दिखाया है कि इस धरती पर कुछ भी असंभव नहीं है। इस मौके पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, डीसी सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, नीतिसेन भाटिया, राजेन्द्र भाडड़़, सुनील आदि ने भी नीरज के माता-पिता को बधाई दी।
…झूम-झूम कर मैं नाचने लगा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी मन की बात को साझा करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैसे ही भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता मैं झूम-झूम कर नाचने लगा। न जाने इतना बीमार होते हुए भी मेरे अंदर इतनी शक्ति कहां से आ गई। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 20 दिन पहले तक पिछले 7 महीने से मैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर था और सब जानते हैं कि मुझे बहुत घातक कोरोना हुआ था। उस दिन भी मेरा प्रत्येक शनिवार की तरह जनता दरबार था। लगभग हजार 1200 लोगों की समस्याओं को मैंने सुना और समाधान करने के आदेश दिए। अभी कैंप खत्म ही हुआ था कि टेलीविजन पर नीरज चोपड़ा को देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हुए देखा।