जींद, 25 फरवरी (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में जिले की 49 विभिन्न सड़क मार्गों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उचाना क्षेत्र में होंडा कम्पनी के प्लांट का काम मार्च माह से शुरू करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार जींद शहर के लोगों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई निर्बाध देने के लिए नहरी आधारित पानी के लिए बड़ा जलघर बनाया जाएगा। इसके लिए बडोदी गांव में 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यूक्रोन में जो भी भारतीय फंसे हुए हैं, उनकी केन्द्र व राज्य सरकार को बहुत चिंता है। हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार सम्पर्क में है और उन्होंने हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। बाद में उपमुख्यमंत्री ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जींद के विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, उपमुख्यमंत्री ने अपने निवार्चन क्षेत्र उचाना में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की।